उपायुक्त ने गढ़वा जिला को किया पूरी तरह सील, बाहर से पहुँचे मजदूरों की महदैया स्थित जेल कैंपस में चल रही जांच
अमित कुमार सिंह, गढ़वा। केंद्र सरकार के निर्देश के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के सभी उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को कड़ा लहजे में निर्देश देने के बाद गढ़वा जिला को गढ़वा जिला प्रशासन के द्वारा पूरी तरह से सील कर दिया गया है, एवं निर्देश दिया गया है कि जो भी लोग लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए एक जगह से दूसरी जगह गए हैं उन्हें 14 दिन आइसोलेट करने के बाद ही गांव जाने की अनुमति दी जाएगी। गढ़वा पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में गढ़वा थाना सहित जिले के रंका गोदरमाना मझियाओ नगर उंटारी केतार भवनाथपुर में कम्युनिटी किचन के माध्यम से गरीब एवं असहाय लोगों को निशुल्क भोजन खिलाया जा रहा है ताकि कोई जरूरतमंद गरीब भूखा ना रह जाए.
श्री बंशीधर नगर के यूपी बॉर्डर पर जिला प्रशासन की ओर से बॉर्डर क्रॉस करके आए 450 मजदूरों को महदैया स्थित जेल कैंपस में स्वास्थ्य जांच कराया गया, उसके बाद उनके खाने-पीने की व्यवस्था की गई बड़ी संख्या में मजदूरों के लौटने के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट हो गया और उनकी गहन जांच किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार गढ़वा जिला के प्रत्येक प्रखंड में आइसोलेशन सेंटर खोलकर एक्टिव कर दिया गया है, प्रत्येक प्रखंड के बाहर से आने वाले लोगों को 14 दिन तक उसी में रखा जाना है, उनके खाने-पीने की सारी व्यवस्था प्रशासन के द्वारा कर दी गई है.