Ranchi:एटीएम कार्ड बदलकर क्लोनिंग कर ठगी करने का आरोपी गिऱफ्तार, युवती सहित कई फरार,कार और नगद सहित कई समान बरामद
राँची।नामकुम थाना क्षेत्र में एटीएम कार्ड बदलकर,क्लोनिंग कर खाते से पैसा उड़ाने के आरोपी रंजन राजू उर्फ बुगल (पिता सुरेंद्र सिंह, फतेहपुर ,जिला गया ,बिहार) को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि लोवाडीह चौक स्थित एक्सिस बैंक एवं एचडीएफसी बैंक के एटीएम के पास कुछ संदिग्ध साईबर अपराधी घूम रहे हैं।उनके साथ एक युवती भी है। सूचना पर डीएसपी मुख्यालय प्रथम नीरज कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने संदिग्ध स्थिति में रंजन को पकड़ा वहीं अन्य लोग फरार हो गए।थाना लाकर पूछताछ करने पर बताया कि गिरोह के साथ 2016 से अबतक वाराणसी, औरंगाबाद, सासाराम, पटना, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो, रामगढ़, गिरीडीह, राँची के 300 से ज्यादा एटीएम में फ्रॉड कर चुका है।आरोपी के पास से एक्सयूवी 300 कार (जेएच 01डीआर9704), एक आइफोन,एक स्मार्ट फोन,6 एटीएम कार्ड,30000 नकद एवं एक पीओएस स्वाइप मशीन जब्त किया है।कार्रवाई करने में राँची पुलिस टीम में डीएसपी नीरज कुमार,साइबर डीएसपी यशोधरा,थानाध्यक्ष सुनील कुमार तिवारी,पुअनि अनिमेष शांतिकारी,पुअनि रवि केशरी, रंजीत कुमार, आकाश कुमार, राजीव कुमार एवं सशस्त्र बल शामिल थे।