पिता-पुत्र हत्याकांड:बाजार से चाकू खरीदा और होने वाली पत्नी के पिता और भाई को काट डाला,बचने के लिए नाटक किया लेकिन पुलिस की जांच में धरा गया
झारखण्ड न्यूज exclusive
राँची।राजधानी राँची के चुटिया थाना क्षेत्र स्थित होटल शिवालिक में रविवार को बाप बेटे की गला काटकर हत्या कर दी गई थी।इस सनसनीखेज घटना से शहर में सनसनी फैल गई।पुलिस ने इस घटना को 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया।एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर सिटी डीएसपी दीपक कुमार के नेतृत्व में चुटिया थाना पुलिस की टीम ने पूरे मामले की गुत्थी सुलझा ली है। हत्या की घटना के 22 घंटे के अंदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या कांड के मुख्य आरोपी नागेश्वर महतो के होने वाले दमाद चंदन कुमार पिता अनंतलाल नायक को गिरफ्तार कर लिया है।चंदन कुमार ने हत्या की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू, खून लगा शर्ट समेत कई समान बरामद किया है।आज सोमवार को देर शाम एसएसपी ने प्रेसवार्ता में जानकारी दी।
घर बनवाने के नाम पर मांग रहे थे दोनो पैसे
पुलिस को अभियुक्त चंदन कुमार ने बताया कि (बाप-बेटा) दोनों ने घर बनवाने के नाम पर पैसे मांगे थे। नागेश्वर महतो की बेटी से शादी तय हुई थी। दो वर्षों से नागेश्वर की बेटी के साथ उसका संबंध था। जिसका वीडियो नागेश्वर महतो के बेटे अभिषेक के हाथ लग गया था। अभिषेक चंदन को ब्लैकमेल करने लगा और फंसा देने की धमकी देने लगा। जिससे परेशान होकर साजिश के तहत चंदन ने घटना को अंजाम दे दिया और राँची बुला दोनो की हत्या कर डाली। गिरफ्तार चंदन कुमार मूल रूप से बोकारो जिले के नावाडीह का रहने वाला है। वर्तमान में वह राँची के पत्थलकुदवा में रहता था।
पहले नशीली दवा खिलाया, फिर गर्दन रेत की हत्या
चंदन ने पुलिस को बताया कि उसने हत्या से पूर्व सुबह 10 बजे होटल जाकर नशीली दवा पानी में मिलाकर नागेश्वर महतो और उनके बेटे अभिषेक को दी। जिसके बाद वे अचेत हो गए। फिर दिन के 12 बजे जाकर उसने धारदार हथियार से गला रेतकर दोनों की हत्या कर दी। खुद को निर्दोष साबित करने के लिए वह दोबारा 5.30 बजे आया और हल्ला करने लगा कि हत्या हो गई। फिर उसने पुलिस को फोन भी किया और पूरे मामले की जानकारी दी।
हत्या का प्लान बना डाला
चंदन कुमार ने बताया कि वो करीब डेढ़ साल से काफी परेशान था।बाप बेटा और बेटी तीनों मिलकर ब्लैक मेल कर रहा था।काफी पैसा ले चुका था।डिमांड पूरी नहीं होने पर धमकी देता था।इसलिए शुक्रवार को अभिषेक से बोला कि रविवार को इंटरव्यू देना है इसलिए शनिवार को आ जाना और पिता को भी जमीन का कागजत वकील को दिखाना है।उसे भी साथ ले लेना।उसके बाद बाप बेटा राँची पहुँचे थे।इधर चंदन ने हत्या करने का प्लान बनाने लगा।
होटल शिवालिक में कमरा बुक कराया
बताया कि जब हजारीबाग के इचाक से बाप बेटा राँची पहुँचा तो पहले दोनों चंदन के पास गया।लेकिन जहां चंदन रहता था।चंदन ने बोला कि रूम छोटा है इसलिए चलिए होटल में रुकिएगा।उसके बाद दोनों को लेकर होटल शिवालिक पहुँचा था।वहीं पर कमरा बुक कराया और शनिवार शाम 7.15 में पहुँचा।
चाकू मेनरोड से खरीदकर लाया था
चंदन ने बताया कि उसका प्लान हत्या करने का था।इसलिए उसने पहले रविवार की सुबह 10 बजे होटल गया और नाश्ता लाकर भी दिया।इसी दौरान बेहोशी की दवा पानी की बोतल में मिलाकर पिला दिया था।उसके दोनों से कहा दोपहर में खाना लेकर आएंगे।खाना खाकर इंटरव्यू के लिए जाना है। चंदन होटल से निकलकर सीधे मेनरोड गया और 140 रुपये में धारदार बड़ा चाकू खरीदा।उसके बाद एक झोला में रखकर फिर 12 बजे के आसपास होटल पहुँचा।
बाप-बेटा बेहोश पड़ा था,पहले बेटा को काटा फिर बाप को
बताया कि जब दोबारा होटल में आया तो दोनों बिस्तर पर बेहोश पड़ा था।हिला डुलाकर देखा।फिर चाकू निकाला और अभिषेक के गले पर वार किया।उसके बाद उसके पिता पर वार किया।दोनों को काटने के बाद बाथरूम में हाथ और चाकू धोया उसके बाद दरबाजा सटाकर निकल गया।
बस से डंगराटोली गया
बताया कि होटल से बाहर निकलने के बाद ऑटो से सिरमटोली पहुँचा उसके बाद बस वहां से बस पर बैठकर डांगरा टोली अपने रूम में गया।
कपड़ा बदलकर शाम में फिर पहुँचा
आरोपी ने बताया कि हत्या कर वो अपने रूम गया।वहां पर कपड़ा बदला उसके बाद चाकू लेकर पुरुलिया रोड में चाक़ू नाले में फेंक दिया।चाकू फेंकने के बाद फिर रूम में आया।
शाम में फिर होटल पहुँचा
साजिश के तहत हत्या तो कर दिया।अब पुलिस से बचने के लिए आरोपी चंदन ने दिमाग लगाना शुरू किया।होटल आने से पहले अभिषेक के मोबाइल नम्बर पर फोन किया।दो या तीन बार फोन किया।ऐसा उसने इसलिए किया कि ताकि पुलिस को चकमा दे सके कि हमने हत्या नही किया है।फोन करने के बाद शाम में होटल पहुँचा और कमरा नम्बर 201 में जाते ही उसने जबरदस्त एक्टिंग की।चिल्लाने लगे तो नीचे होटल कर्मचारी उप्पर आया तो कमरा नम्बर 201 का सीन देखते ही होश उड़ गया।
आरोपी ने खुद 100 नम्बर पर डायल कर जानकारी दी
चंदन ने खुद को निर्दोष साबित करने के किये पुलिस को फोन कर जानकारी दी।उसके बाद पुलिस मौके पर पहुँची।
भाई ने सीसीटीवी में पहचान लिया
बताया जाता है कि जब पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही थी तो मृतक के भाई को फुटेज दिखाया गया।भाई ने आरोपी चंदन की चाल ढाल से पहचान लिया।क्योंकि सीसीटीवी में चंदन का चेहरा साफ नहीं दिखने से पुलिस पहचान नहीं पा रहे थे।उसके बाद सीसीटीवी का फुटेज मृतक के भाई को दिखाया।
होने वाले पति की पोल लड़की ने खोल दी
इधर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिन के 12 बजे तक पुलिस को ये पता भी नहीं था कि आखिर हत्यारा कौन है।पुलिस रात से ही दर्जनों सीसीटीवी का फुटेज खंगाला लेकिन कोई पुष्ट जानकारी नहीं मिला।सूत्र बताते हैं कि इसी बीच करीब 12.30 बजे एक पुलिस ऑफिसर ने आरोपी चंदन की होने वाली पत्नी से सम्पर्क किया।सूत्र के। अनुसार युवती से पुलिस ऑफिसर ने करीब आधा से पौने घंटे बात की।उसके बाद उसने ही बताया कि उसका कैसे चंदन से रिश्ता हुआ और कैसे उसने वीडियो बनाया।सारी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने चंदन से कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो सारी सच्चाई उगलना शुरू किया।
एसएसपी ने अनुसंधान में शामिल पुलिसकर्मियों को देंगे इनाम
एसएसपी सुरेंद्र कु० झा ने अनुसंधान में शामिल पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्य के लिए हौसला बढ़ाया और एक हजार रुपया इनाम देने की घोषणा की है।
क्या है मामला
राँची के चुटिया थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित होटल शिवालिक में रुके पिता-पुत्र की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी।मृतक की पहचान हजारीबाग के इचाक निवासी नागेश्वर मेहता और उनके पुत्र अभिषेक के रूप में हुई थी।नागेश्वर महतो शनिवार की शाम हजारीबाग से अपने बेटे के साथ राँची पहुंचे थे।दोनों होटल शिवालिक में रुके। रात में दोनों ठीक थे. रविवार को दोनों की हत्या कर दी गई।इसकी जानकारी तब हुई जब शाम पांच बजे के आसपास खुद को नागेश्वर मेहता का होने वाला दामाद बताने वाला चंदन होटल के कमरा नंबर 201 में पहुंचते ही चीखते-चिल्लाते बाहर भागा। नीचे पहुंचकर होटल कर्मियों को हत्या की बात बतायी. होटल के कर्मियों ने जब कमरे में झांक कर देखा तो दोनों का शव होटल में पड़ा हुआ था। कमरे में हर ओर खून ही खून पसरा हुआ था।हाेटल के संचालक ने तुरंत इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी।जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई थी।