राँची हिंसा: राज्य सरकार ने आरएएफ की प्रतिनियुक्ति सीमा बढ़ाने को लेकर केंद्र को भेजा पत्र

राँची। राजधानी राँची में हुए उपद्रव के बाद अन्य पुलिस फोर्स के अलावा राँची में रैफ (रैपिड एक्शन फोर्स) की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।रैफ की प्रतिनियुक्ति 16 जून तक ही है, जिसे बढ़ाने को गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने केंद्र को पत्र लिखा है।झारखण्ड पुलिस मुख्यालय की रिपोर्ट पर गृह विभाग ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर राज्य में विधि व्यवस्था के हालात से अवगत कराया है और आग्रह किया है कि रैफ की दोनों कंपनियों को आगामी 24 जून तक राज्य में रखने की अनुमति दी जाए।

राजधानी मेन रोड में बीते दस जून को हुई हिंसक घटना राँची की टीम विभिन्न क्षेत्रों में गश्त कर रही है।कई इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है। इसी दौरान सोमवार रैफ ने फ्लैग मार्च किया। उप कमांडेंट राकेश कुमार सहायक कमांडेंट अजीत कुमार और अनूप सिंह के नेतृत्व में रेप के जवान ने मेन रोड में फ्लैग मार्च किया और कानून-व्यवस्था शांतिपूर्ण तरीके से बनाए रखने में सहयोग किया. बता दें कि हिंसा के बाद मेन रोड में रेप की जबान को तैनात किया गया है ताकि शहर में शांति व्यवस्था कायम किया जा सके।