निलंबित आईएएस पूजा सिंघल मामला:ईडी की फिर राँची में कई जगहों पर छापेमारी

राँची।झारखण्ड कैडर के निलंबित आईएएस और पूर्व माइंस सेक्रेटरी पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद इंफोर्समेंट डाइरेक्टोरेट (ED) ने मंगलवार की सुबह बड़ी कार्रवाई शुरु की।ईडी की टीम किसी विशाल चौधरी नामक व्यक्ति के अशोक नगर रोड नम्बर 6 स्थित आवास और अन्य लोगों के आधा दर्जन ठिकानों पर छापामारी शुरु कर दी।वहीं पूजा सिंघल के पति के करीबी के घर भी रेड की सूचना हैं।और पैसे के लेन-देन से जुड़े रहे है।वहीं विशाल चौधरी किसी आईएएस के करीबी है।ईडी की टीमें विशाल चौधरी के घर मे जांच कर रही है। सूचना के अनुसार अशोक नगर,कांके रोड,रामपुर बिहार के मुज्जफरपुर सहित कई जगह पर छापामारी कर रही है।

बताया जा रहा कि ईडी की छापेमारी अनिल झा के यहां भी चल रही है। अनिल झा पर गिरफ्तार आइएएस पूजा सिंघल और खान विभाग में ऊपर तक काली कमाई पहुंचाने का आरोप है। अनिल झा अभिजीता कंस्ट्रक्शन में पार्टनर बताया जा रहा है। यह भी सूचना आ रही कि ईडी अनिल झा के भाई और दुर्गा डेवलपर्स के मालिक दुर्गा झा और एक अन्य संबंधित के यहां भी छापेमारी कर रही है। इनके कार्यालयों और घरों में यह छापेमारी चल रही है। दुर्गा डेवलपर्स का कार्यालय रांची के अरगोरा चौक के पास अशोक नगर, रोड नंबर 5 में है।