Ranchi:लेवी वसूलने आया था,एक उग्रवादी धराया,चार भाग निकला
राँची।राजधानी राँची के मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र स्थित जोभीया गांव में 25 मार्च को ईट भट्ठा कारोबारियों से जेजेएमपी के पांच की संख्या में नक्सली लेवी वसूलने आए हुए थे। इसके पहले नक्सली इन कारोबारियों को कई बार धमकी भी दिया था। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद राँची एसएसपी सुरेंद्र झा ने ग्रामीण एसपी नौशाद आलम को त्वरित कारवाई करने का आदेश दिया। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने छापेमारी दल का गठन किया और घटनास्थल पर पहुँचे तो नक्सली पुलिस को देख कर भागने लगे। हालांकि पुलिस ने खदेड़ कर एक नक्सली को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार नक्सली का नाम अरविंद कुमार सिंह है और वह लातेहार जिला का रहने वाला है। घटनास्थल से पुलिस ने तीन बाइक और चार मोबाइल बरामद की है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार नक्सली अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को आते देख सभी नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग गए। हालांकि इस पूछताछ में गिरफ्तार नक्सली अरविंद सिंह ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है जिसके आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि फरार नक्सली की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है और जल्द ही फरार सभी नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।