Jharkhand:काला बिल्ला लगाकर काम कर रहे 55 हजार से अधिक पुलिसकर्मी

राँची।झारखण्ड पुलिस के 55 हजार से अधिक सिपाही-हवलदार अपनी 19 सूत्री मांगों के समर्थन में काला बिल्ला लगाकर 9 से 11 मार्च तक काम करेंगे। इसकी शुरुआत बुधवार से हो गई है। झारखण्ड पुलिस के 55 हजार जवान काला बिल्ला लगाकर काम कर रहे हैं।

चार चरणों में किया जायेगा आंदोलन:

प्रथम चरण का आंदोलन 9 मार्च से लेकर 11 मार्च तक चलेगा इनमें पुलिसकर्मी काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे।द्वितीय चरण के आंदोलन में 21 मार्च को एक दिन का सामूहिक उपवास रहेगा। 31 मार्च को एक दिन का शांतिपूर्ण धरना और मांगों का ज्ञापन सौंपा जायेगा। 14 अप्रैल से 5 दिनों के सामूहिक अवकाश पर रहेंगे पुलिसकर्मी।

एसोसिएशन की मांगें

–20 दिनों की क्षतिपूर्ति अवकाश पूर्व की तरह बहाल करें

–पुलिसकर्मियों को मिलनेवाली एक माह का अतिरिक्त वेतन में त्रूटि का निदान

–एसीपी,एमएसीपी से संबंधित आदेश में त्रुटि का निराकरण

–सातवें वेतन के अनुरूप वर्दी भत्ता, राशन, धुलाई, विशेष कर्तव्य, चालक, द्रुह राइफल, तकनीकी, शिक्षण, प्रशिक्षण एंव अन्य भत्ता लागू करें.

–जवानों को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल सुविधा की व्यवस्था या प्रतिपूर्ति की जटिल प्रक्रिया को समाप्त करें

–राज्य में तनाव के कारण आए दिन जवानों द्वारा किये जा रहे आत्महत्या को रोकने के लिए सार्थक पहल करें

–उग्रवादी अभियान में लगे जवान की सुविधा एवं मनोबल बढ़ाना

–नये वाहिनी एवं राज्य के कई जिलों में पुलिसकर्मियों का कार्यालय, पारिवारिक आवास भवन, एंव बैरक का निर्माण