Jharkhand:लातेहार के मंगरदाहा जंगल में पुलिस और उग्रवादियों के मुठभेड़, सैकड़ों राउंड चली गोली
लातेहार।झारखण्ड के लातेहार जिले में पुलिस और जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के बीज मुठभेड़ हुई है। यह मुठभेड़ की घटना जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र के मंगरदाहा जंगल में हुई है। जहां बुधवार की रात पुलिस और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई दोनों ओर से करीब से 300 राउंड गोलीबारी हुई।जिसके बाद पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल।जानकारी के मुताबिक पुलिस और उग्रवादियों के बीच 40 मिनट तक मुठभेड़ चली. पुलिस की ओर से 98 राउंड और उग्रवादियों की तरफ से करीब 200 राउंड गोलियां चली. पुलिस के भारी पड़ते देख जेजेएमपी के उग्रवादी वहां से भाग निकले।पुलिस की तलाशी अभियान में उग्रवादियों के स्लीपिंग बैग,पुलिस का कपड़ा,जूता,मोजा, कम्बल, प्लास्टिक आदि सामान बरामद किए गए हैं।
बड़े वारदात को अंजाम देने की फिराक थे उग्रवादी
एसपी को सूचना मिली थी कि जेजेएमपी के उग्रवादी किसी बड़े वारदात को अंजाम देने की फिराक में वहां जुटे हुए हैं. सूचना पर पुलिस जब मंगरदाहा जंगल में पहुंची तो जेजेएमपी के उग्रवादियों से उनकी मुठभेड़ हो गई।जेजेएमपी के सूरज, पप्पू लवलेश और गणेश पूरी उग्रवादी टीम के साथ मुठभेड़ की घटना में शामिल थे।उग्रवादी 30-40 की संख्या में वहां एकत्रित हुए थे।