धनबाद:कनकनी राम अवतार आउटसोर्सिंग में काम शुरू होते ही बम और गोलियों की आवाज गूंजने लगा,तनाव के बीच कार्य शुरू
धनबाद।झारखण्ड के धनबाद में कनकनी परियोजना में काम शुरू होते ही भारी हंगामा हो गया। नियोजन की मांग कर रहे ग्रामीणों को रोकने के लिए पुलिस ने कोशिशें शुरू की,इसी बीच कहीं से गोलियां और बम चलने लगे। पूरा सिजुआ इलाका बम-गोलियों से थर्रा उठा।वहीं पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की लेकिन ग्रामीण घेराबंदी तोड़कर पैच में घुस गए। इससे मारपीट और तोड़फोड़ शुरू हो गयी। भारी तनाव के बीच सिजुआ में कनकनी राम अवतार आउटसोर्सिंग का कार्य शुरू हुआ। बताया गया कि राम अवतार आउट र्सोसिंग कंपनी द्वारा काम शुरू करने पर शुक्रवार दोपहर ग्रामीणों ने नियोजन की मांग करते हुए काम बंद करा दिया। पुलिस ग्रामीणों को रोकने में असफल रही। इसी बीच असमाजिक तत्वों ने ग्रामीणों पर दर्जनों बम और गोलियां चला दी। इसमें एक युवक के घायल होने की बात कही जा रही है। इस दौरान ग्रामीणों ने उपद्रवियों को खदेड़ दिया। सिजुआ में भारी तनाव के बीच शुक्रवार को कनकनी राम अवतार आउटसोर्सिंग का कार्य शुरू हुआ। इसके विरोध में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे। कंपनी के समर्थकों ने भी दूसरे छोर पर मोर्चाबंदी की। हिंसक टकराव की आशंका को देखते हुए भारी फोर्स बुलाई गई।