Ranchi:बहु बाजार स्थित सीआरपीएफ कमांडेंट के फ्लैट का ताला तोड़ 2.50 लाख के जेवरात की चोरी
राँची।राजधानी राँची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित बिशप स्कूल बहु बाजार के समीप वाटिका अपार्टमेंट में फ्लैट नंबर 501 में रहने वाले सीआरपीएफ (60 बटालियन) में कमांडेंट पद पर कार्यरत आनंद कुमार जोराई के फ्लैट का ताला तोड़ चोरों ने 2.5 लाख रुपए के जेवरात की चोरी कर ली। इस संबंध में आनंद कुमार जोराई ने सात अगस्त को लोअर बाजार थाना में चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार जोराई की पोस्टिंग चक्रधरपुर पश्चिम सिंहभूम में है। वर्तमान में उनका पूरा परिवार उनके साथ चक्रधरपुर में ही रहता है। उनके बहु बाजार स्थित फ्लैट में ताला बंद रहता है। बीच बीच में वे राँची आना जाना करते है। पांच अगस्त को जब जोराई का स्टॉफ उनका फ्लैट देखने के लिए पहुंचा तो पाया कि दरवाजा टूटा हुआ है। फिर उसने फोन पर पूरी जानकारी जोराई को दी। जब उन्होंने घर में रखे अलमीरा को देखा तो पाया कि वह भी टूटा हुआ है, उसमें रखे सामान पलंग पर बिखरे हुए थे। अलमीरा में रखे करीब 2.5 लाख के जेवरात गायब थे। सूचना पर लोअर बाजार थाना की पुलिस उनके फ्लैट पर भी पहुंची। मामले की पुलिस छानबीन कर रही है। हालांकि चोरों का अबतक पता नहीं चल सका है।