झारखण्ड: 10वीं का रिजल्ट शिक्षा मंत्री ने जारी किया,95.93% छात्र सफल हुए हैं

राँची।झारखण्ड के विद्यार्थियों का इंतजार अब खत्‍म हो गया है।झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल यानि जैक 10वीं का रिजल्‍ट जारी कर दिया। सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने रिजल्ट जारी किया। विद्यार्थी वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर रिजल्ट देख सकते हैं। इधर, रिजल्ट जारी करने के बाद उनके सफल छात्र-छात्राओं को बधाई भी दिया।10वीं का रिजल्ट आज गुरुवार को घोषित कर दिया है।रिजल्ट की घोषणा शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने की। इस साल कोरोना वायरस की वजह से परीक्षाओं का आयोजन नहीं किया गया था। इस साल 9वीं कक्षा के आधार पर 10वीं रिजल्ट तैयार किया गया है। झारखण्ड बोर्ड 10वीं में 95.93 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं।इस बार कोई भी विद्यार्थी टॉपर नहीं होगा। न तो झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल की ओर से टॉपरों की सूची जारी की जाएगी और न ही दूसरे माध्यम से टॉपर निकाले जाएंगे। जैक की ओर से स्पष्ट कहा गया है कि इस बार टॉपरों की सूची जारी नहीं होगी। मैट्रिक की परीक्षा इस बार नहीं ली गई है, ऐसे में छात्र-छात्राएं पिछली कक्षा के अंक के आधार पर प्रमोट किए जा रहे हैं, ऐसे में टॉपर लिस्ट जारी करना सही नहीं होगा।मौके पर उन्होंने कहा कि अगले दो सालों में प्रदेश के सरकारी स्कूल निजी स्कूलों की बराबरी करेंगे। इससे पहले जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने दोपहर 3 बजे रिजल्ट जारी करने की घोषणा की थी।अरविंद प्रसाद सिंह ने बताया था कि शिक्षा मंत्री 3:00 बजे जैक बोर्ड आएंगे एवं रिजल्ट की विधिवत घोषणा करेंगे। दसवीं में राज्य भर के करीब 4 लाख से ऊपर विद्यार्थी हैं। इधर, 12वीं का रिजल्ट भी 31 जुलाई तक जारी कर दिया जाएगा। इसकी तैयारी अंतिम चरण में है।

बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इस बार दसवीं और 12वीं की परीक्षा नहीं ली गई है। आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर विद्यार्थियों को रिजल्ट दिया जाएगा। बता दें कि 26 जुलाई तक प्रैक्टिकल परीक्षा कंप्लीट कर ली गई थी।

जांच में अगर किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं मिलती है तो जैक की वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। वहीं, अगर गड़बड़ी मिलती है तो 24 घंटे के भीतर इसकी त्रुटियों को सुधार कर इसे शुक्रवार को जारी किया जाएगा। बता दें कि इस साल मैट्रिक में 4.25 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए हैं।