डोली उठने से एक दिन पहले उठ गई अर्थी,सांप के डंसने से युवती की मौत,शुक्रवार को शादी होने वाली थी

धनबाद।झारखण्ड के धनबाद जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कुलबेड़ा गांव की घटना है।जहां डोली उठने से एक दिन पूर्व युवती की अर्थी उठा।इस घटना से गांव में अचानक खुशी का माहौल मातम में बदल गया है।बताया गया कि 23 साल की पूनम की शादी 16 जुलाई यानी कल शुक्रवार को शादी होनी थी। गांव और घर में उत्सव का माहौल चल रहा था।शादी की रश्में पूरी की जा रही थीं।हल्दी लगाई की रस्म अदायगी का कार्यक्रमचल रहा था।बताया गया कि बीती रात हल्दी कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद युवती सोने चली गई।इस दौरान उसे सांप ने काट लिया।परिजनों के द्वारा उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।इस घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है।

error: Content is protected !!