Ranchi:दिल्ली में बिकते बिकते बची चुटिया की विवाहिता,चुटिया थाना में मामला दर्ज
राँची।दिल्ली में चुटिया थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता बिकते बिकते बच गई।चुटिया थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी की रहने वाली एक विवाहिता को दिल्ली में एक महिला तब बेचने वाली थी जब वह पति की प्रताड़ना से तंग आकर घर से निकाल दी गई। इस संबंध में महिला की ओर से चुटिया थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें महिला ने अपने पति पर आरोप है लगाया है कि उसकी शादी नवंबर 2020 में छपरा के रहने वाले अविनाश कुमार से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद वह पति के साथ दिल्ली चली गई। जहां उसके साथ अविनाश दहेज के लिए प्रताड़ित मारपीट करने लगा।आरोप है कि इस वर्ष मई महीने में उसने विवाहिता को घर से मारपीट कर निकाल दिया।वह दिल्ली में भटकते भटकते,जहां किसान आंदोलन चल रहा था वहां पहुंच गई। वहां जब एक व्यक्ति ने विवाहिता की पीड़ा सुनी तो उसे एक महिला से मिलवाया। उसने कहा कि वह उसके पास सुरक्षित रहेगी। लेकिन विवाहिता को वहां बेचने की कोशिश की गई।किसी तरह दो जुलाई को विवाहिता महिला के चंगुल से छुटी।फिर चार जुलाई को वह राँची पहुंची।पांच जुलाई को विवाहिता ने चुटिया थाने में आकर अपने साथ हुई आप बीती पुलिस को बताई और लिखित आवेदन देकर पति,सास व महिला के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।पुलिस ने महिला के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है।मामले की जांच की जा रही है।