Jharkhand:पत्थर माफिया ने डीटीओ और सीओ की गाड़ी पर किया पथराव,दो पुलिस जवानों की पिटाई,पत्थर लदे ट्रकों की जांच के लिए पहुँची थी टीम
दुमका।झारखण्ड के दुमका जिले में पत्थर लदे ट्रकों की जांच के लिए पहुंचे डीटीओ और सीओ की गाड़ी पर पथराव किया गया।यह घटना गुरुवार को जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पिनरगढ़िया में हुई है।जहां पत्थर लदे वाहनों की जांच के लिए गए डीटीओ शैलेंद्र कुमार रजक और सीओ राजू कमल की गाड़ियों पर पत्थर माफियाओं ने पथराव कर दिया।इससे डीटीओ और सीओ की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई।वहीं, पथराव कर रहे लोगों को रोकने के प्रयास में दो पुलिस जवानों की पिटाई कर दी गई।इससे वो जख्मी हो गए।घटनास्थल पर पहुंची अतिरिक्त पुलिस बल ने दोनों पुलिस जवानों को अस्पताल पहुंचाया।
माफियाओं के उकसाने पर काफी संख्या में स्थानीय लोग वहां जमा हो गए:
जानकारी के अनुसार डीटीओ और सीओ शिकारीपाड़ा के पिनरगढ़िया पहुंचे और वहां पत्थर लदे वाहनों की जांच करने लगे. इसी दौरान पत्थर माफियाओं के उकसाने पर काफी संख्या में स्थानीय लोग वहां जमा हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। डीटीओ और सीओ के साथ गए पुलिसकर्मियों ने जब हंगामा कर रहे लोगों को रोकना चाहा तो उन्होंने दो पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी और पथराव शुरू कर दिया।