Jharkhand:जामताड़ा में सड़क के किनारे युवक का शव बरामद,हत्या कर शव सड़क के किनारे फेंका,पुलिस जाँच में जुटी है
जामताड़ा।जामताड़ा थाना क्षेत्र के सतसाल गांव के समीप सड़क किनारे से पुलिस ने एक युवक के शव को बरामद किया है।युवक की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया है।यह घटना रविवार सुबह की है।
बताया जा रहा है कि किसी राहगीर ने सड़क किनारे लहुलुहान शव को देखकर पुलिस को सूचना दी।इसके बाद एएसआई जवाहर लाल साहनी सदल-बल घटनास्थल पहुंचे।इस दौरान पुलिस ने शव को पहचान कराने का प्रयास किया।मगर युवक के शव की पहचान नहीं हो सकी है।कयास लगाया जा रहा है कि हत्या के बाद युवक को सड़क किनारे फेका गया है।
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार युवक का उम्र करीब 30 साल है। बताया जा रहा है कि युवक के सिर पर किसी हथियार से वार प्रहार किया गया है। सिर पर चोट के गहरे निशान है।