पलामू: मरीज को निकालने के लिए नहीं मिला स्ट्रेचर तो आईसीयू में स्कूटी को घुसाया
पलामू। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण स्वास्थ्य विभाग भी अब अस्वस्थ लगने लगा है। जी हाँ ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि आजकल रोज कोई न कोई ऐसी घटना सामने आ रही है जिससे स्वास्थ्य विभाग की बीमार होने की पोल खोल रही है। ऐसा ही एक वाकया पलामू से सामने आया है जिसने वहां की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। पलामू का सदर अस्पताल अब मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बन गया है। पुराने अस्पताल से अब सदर अस्पताल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल तो बन गया, पर सुविधा जस की तस है। मेडिकल कॉलेज में किस तरह की व्यवस्था है, इसका उदाहरण सोमवार शाम को देखने को मिला। इस घटना के बाद आप कहने को मजबूर हो जाएंगे कि जी हाँ सचमुच स्वास्थ्य विभाग बीमार लाचार हो गया है।
बताया जा रहा है कि मेदिनीनगर के रामप्रसाद पिछले कुछ दिनों से मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती थे। उनका सोमवार को कोविड टेस्ट होना था, मगर दिन भर के इंतजार के बाद भी कोविड जांच नहीं हो सका। इससे क्षुब्ध परिजनों ने बेहतर इलाज और जांच नहीं होने के कारण परिवार वालें उन्हें अस्पताल से लेकर जाना चाहते थे। काफी देर इंतजार करने के बाद उन्हें एंबुलेंस और स्ट्रेचर नहीं मिला। मरीज की स्वास्थ्य को देखकर परिजन हड़बड़ा रहे थे। अब काफी मसक्कत के बाद एम्बुलेंस मिला भी तो, मरीज को आईसीयू से एम्बुलेंस तक ले जाने के लिए स्ट्रेचर तक नहीं था। जिसके बाद परिवार के कुछ सदस्य ने स्कूटी आईसीयू में घुसाया और रामप्रसाद को स्कूटी में बैठा कर ले गए।