Ranchi:एसएसपी के आदेश पर हुआ दुष्कर्म का केस थाना में दर्ज,7 दिनों से भटक रही थी पीड़िता
राँची।राजधानी राँची में केस दर्ज कराने के लिए 7 दिनों से जगन्नाथपुर थाने का चक्कर लगा रही पीड़िता, मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची। एसएसपी को उसने आपबीती बताया कि बिरसा चौक के पास आईआरबी-2 के जवान रामविलास यादव से कुछ वर्ष पहले उसकी मुलाकात हुई थी।
वह उसे जमशेदपुर ले गया और शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया, बाद में शादी से मुकर गया। उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए 7 दिनों स जगन्नाथपुर थाने का चक्कर लगा रही थी, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था। एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने तुरंत थानेदार को फोन कर कार्रवाई का आदेश दिया।उसके बाद थाना में मामला दर्ज हुआ है।मामला दर्ज करते हुए पुलिस जाँच में जुटी है।