Jharkhand:बिष्टुपुर के होटल फॉर्च्यून सेन्टर प्वाइंट में ठहरे 11 विदेशी नागरिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए,स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए,होटल सेन्टर प्वाइंट सील..
जमशेदपुर।नए साल जश्न के कुछ ही घण्टों पहले जमशेदपुर में फिर से कोरोना ब्लास्ट।बिष्टुपुर स्थित होटल फॉर्च्यून सेंटर प्वाइंट में कर्मचारी, गेस्ट सहित 11 कोरोना पॉजिटिव पाए गए।जिला प्रशासन ने आनन फानन में होटल को सील कर दिया है।सभी को होटल में ही क्वारंटाइन कर दिया गया है।गौरतलब है कि नए साल के जश्न की तैयारी के पूर्व शहर के सभी होटलों में जिला प्रशासन की ओर से सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में बिष्टुपुर स्थित फॉर्चून सेंटर प्वाइंट होटल में भी गेस्ट एवं कर्मचारियों के नमूने लिए गए थे।जिसमें 11 लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए।जिसके बाद सर्विलांस विभाग की टीम ने तत्काल होटल को सील कर दिया है।साथ ही शहर के अन्य बड़े होटलों एवं रेस्टोरेंटों में जांच अभियान तेज कर दी है। वही एक बार फिर से शांत पड़ चुके कोरोना के लहर में अचानक ब्लास्ट होने से जिला प्रशासन की नींद उड़ गई है।
कोरोना के नए स्ट्रेन का खतरा है जिसको लेकर अभी जांच जारी है।
इधर जमशेदपुर के जिला सर्विलेंस पदाधिकारी ने प्रेस व्यक्तव्य में बताया है कि बिष्टुपुर आज दिनांक 31 दिसंबर 2020 को मिल ट्रैक इंटरनेशनल के कर्मचारी जो 46 विदेशी थे उसमे कुछ कर्मचारी फिलीपींस,घाना, साउथ अफ्रीका एवं न्यूजीलैंड एवं ज़ाम्बिया गाना से आए हुए थे जो टाटा स्टील के पेलेट प्लांट में काम करने के लिए वहां 5.12. 2020 से 8.12.2020 को आए हुए थे,जिनकी कोविड-19 जाँच टाटा मैन हॉस्पिटल में हुआ था जिसमें से 11 लोग को कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं।इसी क्रम में सेंटर पॉइंट होटल के 29 कर्मचारियों की जांच आज हुई जिसमें एक कर्मचारी कोविड पॉजिटिव पाये गये,होटल को पूरी तरह से सील कर दिया गया है सील करने के क्रम में जिला सिविल सर्जन डॉ० आर एन झा, जिला अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० साहिर पाल, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ० ए०के० लाल, डॉ० असद, लोक स्वास्थ्य प्रबंधक सुमन कुमार मंडल एवम कार्तिक महतो और बरुन पाल उपस्थित रहे।