#सीबीएसई बोर्ड परीक्षा:10वीं और 12 वीं की परीक्षा की तारीखों की घोषणा,4 मई से 10 जून तक चलेगी.
राँची।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीख जारी कर दी है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री आज इसकी तारीखों की घोषणा करते हुए कहा कि परीक्षा 4 मई से शुरू होगी और 10 जून तक चलेगी। बता दें कि झारखण्ड के भी हजारों छात्रों की नजरें परीक्षा की तारीख पर टिकीं थी। मंत्री ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षा ऑनलाइन नहीं होगी।विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए लंबे समय से परीक्षा की तिथि का इंतजार कर रहे थे। बताया गया कि 15 जुलाई तक परीक्षा का रिजल्ट आएगा। मंत्री ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि बोर्ड की परीक्षा समय पर पूरी होगी। पहले भी परीक्षा के साथ प्रैक्टिकल को पूरा करते-करते फरवरी मार्च हो जाता था। कहा कि समय पर कॉपियों का निरीक्षण कराएंगे और समय पर ही रिजल्ट जारी कराएंगे।
प्रैक्टिकल की परीक्षाएं एक मार्च से शुरू हो जाएंगी। उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बिना किसी दबाव के परीक्षा की तैयारी करें। अभी इसके लिए काफी वक्त है। पूरी मस्ती के साथ पढ़ाई करें और समस्याओं के समाधान के लिए संकोच न करें। पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत की कटौती की गई है। सीबीएसई के अध्यक्ष इस पर पूरी नजर बनाए हुए हैं।