Jharkhand:तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर कार सड़क किनारे हटिया में खरीदारी कर रहे लोगों पर चढ़ा,एक कि मौत,आधा दर्जन घायल।

देवघर।मार्गोमुंडा थाना क्षेत्र के दुधनी में तेज रफ्तार अनियंत्रित एक कार की चपेट में आने से रामकृष्ण तुरी नामक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि घटना में एक बच्चे और महिला समेत 7 लोग घायल हो गए। घटना के संबंध में बताया जाता है कि कार सवार पंचरुखी स्थित अपने घर से पालोजोरी जा रहा था।इसी क्रम में दूधानी के पास कार अनियंत्रित हो गई और हटिया में खरीदारी करने आए लोगों पर कार चल गया। घटना में पचरुखी निवासी 42 वर्षीय रामकृष्ण तुरी की मौत मौके पर हो गई। जबकि निजाम अंसारी गौरा तुरी, वीरेंद्र तुरी, गुलजहां बेगम और उनकी 5 वर्षीय पुत्र शहाबुद्दीन अंसारी के अलावा दो अन्य बुरी तरह से घायल हो गए।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार इतनी तेज गति से आई कि किसी को समझने का मौका नहीं मिला। सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचलते हुए कार बिजली के खंभे से जा टकराई. इस बीच अफरा-तफरी में चालक फरार हो। आक्रोशित लोगों ने वाहन को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।वहीं घायलों को तत्काल मधुपुर स्थित एक नर्सिंग होम में दाखिल कराया गया। जहां इलाज किया जा रहा है. मामले की जानकारी मार्गोमुंडा पुलिस को दी गई है। इसके बाद पुलिस पहले घटनास्थल पहुंची और मामले की जानकारी ली। जिसके बाद पुलिस स्थित निजी नर्सिंग होम पहुंची और घायलों का बयान लिया। घटना के बाद पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर लिया है, जबकि चालक अभी फरार बताया जाता है।