#coronavirus:जमशेदपुर में इलाजरत 4 कोरोना मरीज की मौत,राँची रिम्स में दो की मौत..

राँची।जमशेदपुर में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं।इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हर दिन 4 से 6 मौतें कोरोना वायरस के कारण हो रही है।जमशेदपुर में सोमवार की सुबह तक ही 4 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई।यह खतरनाक संकेत है और यह आंकड़ा और बढ़ भी सकता है. इस कारण लोगों को सचेत रहने की जरूरत है और खुद का ख्याल रखते हुए मास्क पहनकर निकलना चाहिए।सैनिटाइजर का उपयोग कीजिए और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ रहे।कोरोना को हल्के में ना लें।

जमशेदपुर में कोरोना वायरस अपना पांव पसार रहा है और अब बचने की जरूरत है. सोमवार को जमशेदपुर में मरने वालों में 48 साल की महिला शामिल है जो जुगसलाई की रहने वाली है. वह बुखार और सांस लेने में दिक्कत से परेशान थी जिसके बाद उनको 5 अगस्त को टीएमएच में भर्ती कराया गया था जहाँ उनकी मौत हो गई. इसी तरह कदमा अनिल सूर पथ के रहने वाले 69 वर्षीय पुरुष की मौत सोमवार को हो गई जिनको 1 अगस्त को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया था जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इसी तरह गोलमुरी की रहने वाली 62 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जिनको 28 जुलाई को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. उनको भी सांस लेने में दिक्कत थी जबकि बुखार भी तेज थी. टीएमएच में चौथी मौत नोवामुंडी (पश्चिम सिंहभूम) की 59 साल की महिला की हुई, जिनको इलाज के लिए 3 अगस्त को भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।जमशेदपुर में रविवार को 4 मौत हुई थी जबकि शनिवार को 8 मौत हुई थी और शुक्रवार को 7 मौत हुई थी सिर्फ 4 दिनों में 23 मौत हो चुकी है। यह खतरनाक माहौल है जिसको संभालने की जरूरत है। जमशेदपुर में अब तक 85 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि टीएमएच में जमशेदपुर के 10 दिनों में अब तक 55 लोगों की मौत हो चुकी है।

इधर राँची रिम्स कोरोना से दो महिला की मौत की खबर है एक हजारीबाग दूसरा गढवा का बताया जा रहा है।राज्य में कोरोना मरीज से मरने वालों की संख्या 184 हो गया है।