पलामू में तस्करी कर ले जा रहे 7 ट्रक मवेशी जब्त, 20 तस्कर गिरफ्तार

पलामू। पांकी थाना क्षेत्र के पांकी-मेदिनीनगर पथ पर सलगस के पास तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 7 ट्रक मवेशी को पांकी पुलिस ने जब्त कर लिया। इस मामले में पुलिस ने 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है शनिवार की देर रात पुलिस ने गश्ती के दौरान यह कार्रवाई की है. सभी मवेशी दुधारू हैं और तस्करी कर सभी मवेशियों को बंगाल ले जाने की तैयारी थी।
प्रशिक्षु आईपीएस के विजय शंकर के नेतृत्व में पांकी पुलिस ने शनिवार की मध्यरात्रि मवेशी लदे 7 ट्रक को जब्त करते हुए वाहन पर सवार 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। 100 से ज्यादा पशुओं को ले जा रहा था। इतने बड़े पैमाने पर पशुओं की तस्करी कर बंगाल भेजे जाने की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी वाहन एवं वाहनों पर सवार 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. बाद में जब्त किये गए मवेशियों को पांकी थाना लाया गया. जहां दुधारू पशुओं को लेने बड़ी संख्या में आस-पास के ग्रामीण जुट गए।

error: Content is protected !!