सिमडेगा:खेलने के क्रम में पुआल में लगी आग,जिंदा जल गया 4 साल का बच्चा

सिमडेगा।जिले के कुरडेग थाना क्षेत्र के हेठमा सेमेरबेड़ा गाँव में शुक्रवार को गांव के ही रोशन लकड़ा का चार वर्षीय पुत्र अकाश लकड़ा खलिहान में बने पुआल कुम्बा में आग लगने से जलकर मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा भेजा।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खलिहान में रखे अनुकरण मिंज पुआल कुम्बा के बीच छोटे बच्चों के द्वारा अपने साथियों के साथ आंखमिचौली खेल खेल रहे थे।इसी दौरान रोशन लकड़ा के पुत्र आकाश लकड़ा जो थोड़ा मानसिक रूप से बीमार था।खलिहान में रखे पुआल कुम्बा में घुसकर खुद से माचिस से आग लगा दिया।जैसे ही पुआल में आग लगी आग की लपटें जोर-जोर से उठने लगी और छोटा बच्चा होने के कारण व आग से निकल नहीं पाया इस दौरान उसकी पूरी शरीर आग में झुलस गई और घटनास्थल पर ही जल कर उसकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद उसकी माँ अंजू लकड़ा का रो रो कर बुरा हाल था।इधर परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम नहीं कराने को लेकर जिद पर अड़े रहे काफी देर तक का प्रयास करने पर परिजन माने एवं शव को सदर अस्पताल भेजा गया।इधर थाना प्रभारी ने कहा है कि प्रशासन द्वारा जल्द ही उचित मुआवजे हेतु पहल की जाएगी।

रिपोर्ट:विकास साहू

error: Content is protected !!