300 दरोगा को इंस्पेक्टर में मिलेगी प्रोन्नति…आठ सप्ताह का लेना होगा प्रशिक्षण

 

राँची।झारखण्ड पुलिस के 300 दरोगा स्तर के पदाधिकारियों को इंस्पेक्टर रैंक में प्रोन्नति मिलेगी। हालांकि इससे इन पुलिस पदाधिकारियों को आठ सप्ताह का प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेना होगा। इसको लेकर झारखण्ड पुलिस मुख्यालय के द्वारा आदेश जारी किया गया हैं। जारी आदेश के मुताबिक राज्य में सभी जिला और ईकाई संवर्ग के दरोगा से इंस्पेक्टर के पद पर प्रोन्नति के लिए आठ सप्ताह का प्रोन्नति प्रशिक्षण कार्यक्रम कराया जाना अनिवार्य है। इसको लेकर दरोगा से इंस्पेक्टर के पद पर प्रोन्नति के पूर्व निर्धारित प्रशिक्षण प्राप्त करने के 19 जनवरी 2025 को झारखण्ड पुलिस अकादमी, हजारीबाग में योगदान करना है।

प्रशिक्षण में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे

जारी आदेश में कहा गया हैं वैसे दरोगा जिनका नाम सूची में अंकित है, लेकिन वर्तमान पदस्थापन कही और हो गया है। वे अपने नियंत्री पदाधिकारी के माध्यम से प्रशिक्षण निदेशालय को अवगत कराते हुए उक्त प्रशिक्षण में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे।सभी एसपी और ईकाई प्रधान और प्राचार्य को निर्देश दिया जाता है कि निर्धारित तिथियों से एक दिन पूर्व प्रशिक्षण संस्थान,जिला,ईकाई में योगदान कराते हुए आदेशित पदाधिकारियों को ससमय प्रशिक्षण पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाय।