देश विरोधी नारे लगाने के आरोप में 13 लोग गिरफ्तार

श्रीनगर।जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को श्रीनगर की जामिया मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान देश विरोधी नारे लगाने के आरोप में 13 लोगों को गिरफ्तार किया।श्रीनगर में जुमे की नमाज के दौरान जामिया मस्जिद के अंदर देश विरोधी नारे लगाने वाले कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने शनिवार को कहा कि कल दोपहर,जामिया मस्जिद में जुमे की नमाज थी, जिसमें भारी संख्या में भीड़ जमा हुई थी, लगभग 24,000 लोग जुमे की नमाज में शामिल हुए थे, जो हाल के इतिहास में सबसे बड़ा है।बयान में आगे लिखा गया है कि प्रार्थना की समाप्ति के बाद, लगभग एक दर्जन लोगों ने राष्ट्र-विरोधी और भड़काऊ नारेबाजी शुरू कर दी, कुछ समय के लिए इसमें कुछ अन्य भी शामिल हो गए, जबकि अधिकांश लोग सभा से अलग-थलग रही। नारेबाजी करने वाले लोगों और जामिया मस्जिद की इंतेज़ामिया कमेटी के स्वयंसेवकों जिन्होंने इस तरह की नारेबाजी और गुंडागर्दी को रोकने की कोशिश की के बीच विवाद भी हुआ।

error: Content is protected !!