Big Breaking: धनबाद के 11 वर्षीय बालक ने महज दो दिनों में कोरोना को मात देकर अस्पताल से लौटा घर

धनबाद। धनबाद से एक बहुत बड़ी और अच्छी खबर आ रही है। धनबाद के उपायुक्त ने ट्वीट कर के जानकारी शेयर किए हैं कि जिले का एक 11 वर्षीय बालक को कोरोना से संक्रमित पाए जाने पर 1 जून को कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया था। यह बालक 2 दिन में इलाज के उपरांत आज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गया हैं तथा उसे होम क्वारेन्टीन में भेज दिया गया है। राज्य में यह पहला अवसर है जब कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज महज दो दिनों में ही कोरोना को मात देकर अस्पताल से घर लौटा हो।

error: Content is protected !!