10 वर्ष के बच्चे की नक्सलियों द्वारा बिछाए गए बम की चपेट में आने से मौत..

चाईबासा।झारखण्ड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के अतिनक्सल प्रभावित सुदूरवर्ती गोइलकेरा थाना क्षेत्र के रेंगड़ाहातु गांव के पास नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई।यह घटना गुरुवार देर शाम करीब 6:30 बजे की बतायी जा रही है,लेकिन पुलिस को इसकी सूचना शुक्रवार सुबह मिली है।घटना के बाद इलाके में मातम पसरा है।मिली जानकारी के मुताबिक,बच्चे की उम्र10 साल थी।आईईडी ब्लास्ट के चपेट में आने से एक बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जहां यह घटना हुई है, वह इलाका अति नक्सल प्रभावित है।इसके कारण पुलिस को इसकी सूचना शुक्रवार सुबह मिली।घटना की सूचना मिलने के बाद गोइलकेरा पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गयी।बता दें कि नक्सलियों के विरोध में पुलिस लगातार छापामारी अभियान चला रही है। पुलिस के इस अभियान को असफल बनाने के लिए नक्सलियों ने अपने इलाके की बम से घेराबंदी कर रखी है। नक्सली इसकी जानकारी पुलिस को भी दे चुके हैं, ताकि पुलिस की नक्सल विरोधी अभियान पर ब्रेक लग सके।लेकिन पुलिस लगातार नक्सलियों की कमर तोड़ने में लगी हुई है।इस बीच एक मासूम नक्सलियों द्वारा बिछाए गए बम की चपेट में आ गया।

error: Content is protected !!