गिरिडीह:सीआरपीएफ़ और जिला पुलिस बल के सर्च अभियान के दौरान 10 किलो का आईईडी बम बरामद…
गिरिडीह। झारखण्ड के गिरिडीह में सीआरपीएफ 7वीं बटालियन और जिला पुलिस की टीम ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश नाकाम कर दी है।सीआरपीएफ के अधिकारियों व जवानों ने सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों के द्वारा सर्च अभियान में शामिल जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से पारसनाथ पहाड़ी की तराई वाले इलाके चतरो के जंगल वाले इलाके में झाड़ियों के नीचे छिपा कर रखा गया दस किलो का आईईडी बम बरामद किया है। सीआरपीएफ के जवानों को यह सफलता उस वक्त मिली जब टीम नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान में निकली हुई थी। इसी दौरान टीम ने केन बम को बरामद किया है।मिली जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ सातवीं बटालियन और जिला पुलिस की टीम नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान में निकली थी।यह अभियान पारसनाथ की तराई वाले इलाके चतरो की ओर चलाई जा रही थी इसी दौरान टीम में शामिल डॉग स्क्वायड ने इलाके में आईईडी छिपाये जाने का इंडिकेट किया। जिसके बाद टीम में शामिल अधिकारी और जवान ने पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च अभियान शुरू कर दिया।इसी बीच डॉग स्क्वायड की टीम ने चतरो के इलाके में स्थित एक पहाड़ी के नीचे झाड़ियों में पत्ते के सहारे छिपा कर रखा गया एक आईईडी बम बरामद किया।
बताया जाता है कि पारसनाथ की तराई वाले क्षेत्र में चतरो का इलाका नक्सलियों का सेफ जोन है।इस इलाके में कई नक्सलियों का घर भी है और समय-समय पर इस इलाके में नक्सली घटनाओं को भी अंजाम देते आ रहे है। पहाङी के बीच बसा यह गांव चारों ओर जंगलों से घिरा हुआ है। जिस कारण नक्सली पुलिस की टीम को देखने के बाद जंगल का फायदा उठा कर भाग निकलते हैं। हालांकि हाल के दिनों में इस इलाके में पुलिस और सीआरपीएफ की दबिश काफी बढ़ चुकी है। यही कारण है कि इस इलाके में लगातार नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जाता है।