Ranchi:श्रद्धानंद रोड में एग्रीकल्चर दुकान से 1.25 लाख की चोरी

राँची।कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मी एग्रीकल्चर एजेंसी नाम के दुकान का ताला तोड़ 1.25 लाख रुपए की चोरी कर ली गई। इस संबंध में दुकान के संचालक कुणाल प्रदीप ने कोतवाली थाना में चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 24 अगस्त की सुबह 6.40 में उन्हें सूचना मिली की उनके दुकान में शटर का ताला टूटा हुआ है। दुकान के अंदर कैश काउंटर का दो ड्रावर टूटा हुआ था। उसमें रखा 1.25 लाख रुपए गायब था। साथ ही ड्रावर में रखा चेक बुक, व पासबुक भी गायब था। पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो रात में 1.35 से 2.30 के बीच लाल टी शर्ट व पीले टी शर्ट में दो लोग चोरी की घटना को अंजाम देते हुए दिखे। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!