विधानसभा चुनाव से पहले चतरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता.

चतरा।विधानसभा चुनाव से पूर्व चतरा पुलिस को बड़ी सफलता। अपराध की योजना बनाते टाईगर ग्रुप के पांच अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार। सदर थाना क्षेत्र के कुल्लू मोड़ ईलाके से हुई गिरफ्तारी। 7.65 बोर का दो देशी पिस्टल मैगजीन सहित, .315 बोर का एक देशी कट्टा, 7.65 बोर का नौ गोली, विकास योजना में लगे मुंशी से लूटा गया एक ओप्पो कंपनी समेत विभिन्न कंपनियों के दस मोबाईल, 1270 रुपये नकद, दो नक्सली पिस्तौल व आल्टो K-10 कार जप्त। सदर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ वरुण रजक ने दी जानकारी। थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक प्रमोद पांडेय के नेतृत्व में गठित टीम को मिली सफलता। टीम में प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक प्रकाश सेठ, आभास चंद्र झा व हवलदार बब्लू कुमार, गौतम कुमार, अजय कुमार व रविकांत सिंह समेत जवान थे शामिल।

error: Content is protected !!