झारखण्ड के सीएम,स्पीकर व मंत्रियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का वीडियो चलाने वाला आरोपी यूट्यूबर गिरफ्तार…

गढ़वा।झारखण्ड के गढ़वा पुलिस ने भौकाल टीवी नामक यूट्यूब चैनल के संचालक को गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार अभियुक्त गढ़वा थाना क्षेत्र के दरमी गांव निवासी समुद्दीन शेख का पुत्र टीपू सुल्तान खान उर्फ समर बताया जा रहा है।इस सम्बंध में सोमवार को पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा ने गढ़वा थाने में प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भौकाल टीवी नामक यूट्यूब चैनल के द्वारा बीते दिनों मुख्यमंत्री,विधानसभा अध्यक्ष एवं अन्य मंत्रियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए एक वीडियो अपलोड कर उसे प्रसारित किया गया था।

एसपी ने पत्रकारों को बताया कि इस संबंध में रतन कुमार सिंह के द्वारा रंका थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध आवेदन दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में (रंका थाना कांड संख्या 112 /2023) एससी-एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी।इसके बाद उनके द्वारा विशेष कार्रवाई दल का गठन किया गया था।

बताया कि कार्रवाई के लिए गठित टीम को भौकाल टीवी के संचालक सहित उपरोक्त अपराध में शामिल अन्य अभियुक्तों को वीडियो क्लिप के आधार पर चिन्हित कर गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिया गया था।उन्होंने बताया कि भौकाल टीवी यूट्यूब संचालक समर की फोटो से पहचान कर उसके घर दरमी से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

एसपी ने बताया कि भौकाल टीवी नामक यूट्यूब चैनल पर आपत्तिजनक एवं विद्वेष पूर्ण बयान देने वाले व्यक्ति की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।उन्होंने बताया कि इसके द्वारा महिलाओं के विरुद्ध भी अमर्यादित आपत्तिजनक वीडियो अपलोड कर उसे प्रसारित किया गया था।

इस छापामारी दल में अनुसंधानकर्ता सह पुलिस उपाधीक्षक संतोष कुमार, पुलिस निरीक्षक सह गढ़वा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार साहू, रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा, पुलिस अवर निरीक्षक सूर्य प्रकाश दुबे, प्रवीण कुमार, आरक्षी इंद्र कुमार मंडल, सूर्य भूषण कुमार सिंह, जैलेद्र कुमार पासवान, अमित कुमार सिंह एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

error: Content is protected !!