टैंकर की चपेट में आने से युवक की मौत,लोगों ने किया सड़क जाम,घंटों बाद सड़क जाम हटा….

बोकारो।झारखण्ड के बोकारो जिले में फुसरो-जैनामोड़ मुख्य मार्ग के पेटरवार थाना क्षेत्र स्थित एनआर के पास छाई लोड टैंकर (बलकर) की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी।जबकि बाइक पर सवार एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। मृतक की पहचान हरला थाना क्षेत्र के पचौरा निवासी दिवंगत बसुत मांझी के 31 वर्षीय पुत्र जीतलाल मांझी के रूप में हुई। घायल जीवन दत्ता को 108 एम्बुलेंस से फुसरो स्थित अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद बोकारो सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने फुसरो-जैनामोड़ मुख्य मार्ग में लगातार हो रहे सडक दुर्घटना पर अंकुश लगाने की मांग करते हुए सडक जाम कर दिया।साथ ही कई वाहनों का शीशा भी तोड़ दिया।सड़क जाम होने से बीडीए कॉलेज पिछरी समीप से लेकर फुसरो हिंदुस्तान पुल तक वाहनों की कतार लग गयी थी। घटना की सूचना मिलते ही पेटरवार थाना प्रभारी विनय कुमार, पेटरवार सीओ ब्रजेश श्रीवास्तव एवं पुलिस के जवान पहुंचे और लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया। इसके दो घंटे बाद सड़क जाम हटा।

error: Content is protected !!