देवघर:होटल में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी है पुलिस….

 

देवघर।झारखण्ड के देवघर में नगर थाना क्षेत्र के एक होटल के कमरे में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक 22 वर्षीय विवेक शर्मा मूल रूप से धनबाद जिला के झरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला था। उसके भाई राहुल शर्मा ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि उसका भाई पिछले छह माह से यहां के माथाबांध मोहल्ले में किराए के मकान में रहकर प्लाई का काम करता था।शनिवार को मेहर गार्डन में एक पार्टी थी। वहीं से वह बजरंगी चौक स्थित होटल महराजा आ गया। उसने रात को फोन करके बताया था कि वह काफी मानसिक परेशानी में है। उसके बाद उसने अपना फोन रख दिया। उसे सुबह ट्रेन पकड़कर घर आना था।इसी बीच रात को उसने होटल के कमरे के पर्दा को खोलकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बाद में उसे खोजते हुए उसके दाेस्त होटल पहुंचे। उसके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़ने पर अंदर जाकर देखा तो उसका शव पंखा से लटक रहा था।उसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने आकर मामले की छानबीन की। शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। उसने आत्महत्या क्यों की और वह किस बात को लेकर परेशान था ये जांच का विषय है।

error: Content is protected !!