प्रेम-प्रसंग में महिला की हत्या….महिला के प्रेमी गिरफ्तार… जांच में जुटी है पुलिस…

 

चतरा।झारखण्ड के चतरा जिले के सिमरिया में एक महिला की हत्या कर दी गई है।सिमरिया थाना की पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बीरेंद्र दास को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी बीरेंद्र हजारीबाग जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के बसरिया गांव का रहने वाला है।वह सिमरिया राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है। वहीं मृत महिला हजारीबाग जिले की रहने वाली थी। मृतका के दो पुत्र हैं।जिसमें के एक 7 वर्ष और दूसरा 5 वर्ष का है।जबकि उसका पति चेन्नई में मजदूरी का काम करता है।

घटना के संबंध में सिमरिया थाना प्रभारी मानव मयंक ने बताया कि मंगलवार की रात सिमरिया रेफरल अस्पताल प्रबंधन ने सूचना दी कि एक व्यक्ति महिला का इलाज कराने अस्पताल पहुंचा है, लेकिन महिला की मौत हो चुकी है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही महिला के शव को कब्जे में ले लिया।

इसके बाद पुलिस ने घटना की जानकारी मृतका के परिजनों को दी।सूचना मिलने के बाद मृतका के मायके से दर्जनों लोग सिमरिया थाना पहुंचे।शव को देखकर परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे।परिजनों ने मामले में आरोपी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

इधर, मृतका के भाई ने सिमरिया थाना में आवेदन देकर बीरेंद्र दास पर बहन का अपहरण और दुष्कर्म कर हत्या करने का आरोप लगाया है।उसका कहना है कि हत्यारे बीरेंद्र ने मेरी बहन का अपहरण किया और दुष्कर्म किया।उसके बाद लाठी-डंडे से पीट-पीट कर अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर उसकी निर्मम हत्या कर दी।उसने कहा है कि हत्या के बाद मृतका के गले से सोने का मंगलसूत्र, पायल, स्मार्टफोन, एटीएम कार्ड सहित अन्य दस्तावेज ले लिया। इधर, थाना प्रभारी ने बताया कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। मृतका के भाई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।

वहीं, एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने मृतका के परिजनों को आश्वस्त किया है कि दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस हर एक पहलू पर जांच कर रही है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है।

error: Content is protected !!