जमीन विवाद को सुलझाने पहुंचे पुलिस अधिकारी को महिला ने काटा दांत

 

गिरिडीह।रास्ता और चाहरदिवारी को तोड़ने को लेकर चल रहे विवाद का निपटारा करने पहुंची पुलिस और एक पक्ष के बीच कहासुनी हो गई। बात बढ़ी तो पहले थानेदार को धक्का दिया गया।जब एक पुलिस अधिकारी ने हस्ताक्षेप किया तो महिला नेता ने दांत ही काट लिया।यह पूरा मामला पचम्बा थाना इलाके के हरिचक से जुड़ा है।इस मामले को लेकर आरोपी महिला नेत्री (भाकपा माले से जुड़ी) प्रीति भास्कर और उसके पति को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है।घटना को लेकर पुलिस पदाधिकारी रंजीत ने बताया कि एक बाउंड्री वाला की दीवार तोड़े जाने और रास्ता के विवाद को लेकर वे पहुंचे थे अभी जांच की जा रही थी। इस दौरान हो हंगामा होने लगा।सूचना पर थाना प्रभारी राजीव कुमार पहुंचे। इस दौरान वहां पर मौजूद महिला नेता प्रीति भास्कर और उनके पति ने थानेदार से धक्का मुक्की शुरू कर दी। बीच बचाव के लिए और महिला के पति को पकड़ने लगे तो दांत काट दिया।

इधर बताया जाता है कि जब पुलिस की टीम जांच को पहुंची तो प्रीति भास्कर ने वीडियो रिकॉर्डिंग करते हुए कई तरह का आरोप पुलिस पर लगाया।प्रीति का कहना था कि जमीन उनकी है और रास्ता के नाम पर उसपर कब्जा करवाने का प्रयास पुलिस कर रही है। हालांकि इस दौरान थानेदार ने सब के सामने आरोप गलत बताते हुए प्रीति को कहा कि झूठा आरोप नहीं लगाइये।

पुलिस के साथ बदसलूकी मामले की जानकारी मिलते ही डीएसपी कौशर अली भी मौके पर पहुंचे और पूरी स्थिति को समझा। पुलिस ने घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों से बात की। इधर थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर प्राथमिकी की गई है।थाना प्रभारी  ने बताया कि दोनों को थाना से बांड पर छोड़ा गया है।क्योंकि महिला  के दो महीने के बच्चे हैं।इसलिए महिला और उसके पति को छोड़ा गया है।लेकिन मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।

क्या कहते हैं स्थानीय लोग

वहीं दूसरी तरफ यहां के स्थानीय लोगों का कहना था कि एक जमीन पर हुए चाहरदिवारी को तोड़े जाने और रास्ता के विवाद को लेकर पचम्बा थाना पुलिस पहुंची थी। इस दौरान पुलिस पदाधिकारी के साथ दुर्व्यवहार किया गया।