बिजली विभाग के चालू खाता से फर्जी चेक से 3 लाख की हो गई निकासी,डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज

–क्लोन चेक तैयार कर निकाली गई राशि,विद्युत कार्यपालक अभियंता जब असली चेक से पैसे निकालने गए तो हुआ खुलासा

राँची।बिजली विभाग के केनरा बैंक कुसई शाखा स्थित चालू खाता से फर्जी चेक तैयार कर तीन लाख रुपए की निकासी की गई है। इस संबंध में केनरा बैक कुसई शाखा के प्रबंधक प्रकाश रंजन ने मुकेश साहनी के विरुद्ध धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि कुसई कॉलोनी स्थित केनरा बैंक शाखा में बिजली विभाग के टीआरडब्ल्यू का चालू खाता है। इस खाता से 11 अप्रैल को चेक संख्या 338598 से तीन लाख रुपए की निकासी की गई। पैसे आरटीजीएस से यूनियन बैंक रातू ब्रांच के मुकेश साहनी के खाते में ट्रांसफर हुए। इसके बाद 15 अप्रैल को उसी क्रम संख्या के चेक 338598 को लेकर विद्युत कार्यपालक अभियंता पीआरडब्ल्यू ने 9500 रुपए निकासी के लिए चेक बैंक में प्रस्तुत किया। जब बैंक में चेक संख्या का मिलान हुआ तो जानकारी मिली कि उक्त चेक संख्या से पहले ही तीन लाख रुपए ट्रांसफर हो चुके है। इसके बाद इस फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि मुकेश साहनी ने अवैध रूप से उसी क्रम संख्या का चेक तैयार किया और कूट रचना कर तीन लाख रुपए की निकासी की। डोरंडा थाना की पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!