गिरिडीह:बीच सड़क पर पत्नी ने पति की कर दी धुनाई,पुलिस ने मामला शांत कराया…

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह के शहरी क्षेत्र के कोर्ट परिसर के बाहर आज सुबह एक पत्नी ने अपने पति की बीच सड़क पर जमकर धुनाई कर दी। घटना के बाद कुछ देर के लिए कोर्ट कैंपस के बाहर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। इसी बीच मामले की सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों को शांत कराया। वहीं, इस घटना के बाद पत्नी अपने पति के साथ रहने के लिए जिद्द पर अड़ी थी। वहीं, पति अपनी पत्नी को साथ रखने से साफ मना कर रहा था। बताया जाता है कि एक युवक पर एक युवती से शादी करने के बाद उसे छोड़ देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर अदालत पहुंची थी। इसी पर इसी बीच पत्नी की नजर अपने पति पर पड़ गई। जिसके बाद पत्नी ने बीच सड़क पर ही अपने पति को पकड़ लिया और जमकर धुनाई करने लगी।

error: Content is protected !!