पत्नी ने पति के प्राइवेट पार्ट पर धारदार हथियार से हमला कर किया घायल

हजारीबाग. विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के बरांय पंचायत स्थित नौऊवाडीह में गुरुवार को एक नवविवाहिता ने अपने पति के प्राइवेट पार्ट पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल पति को हरिहरधाम के पाटलावती नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया। महिला की 23 दिन पहले शादी हुई थी।

महीना भर पहले हुई थी शादी

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित युवक की विष्णुगढ़ के मुरगांवो निवासी आरोपी महिला से 28 जनवरी को शादी हुई थी। सुबह दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। थोड़ी देर बाद पति सो गया। इसके बाद नवविवाहिता ने पति के प्राइवेट पार्ट पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। युवक के शोर मचाने पर परिजनों ने उसे स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई। फिर उसे प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया।उधर, पुलिस और परिजनों का कहना है कि घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। हालांकि नवविवाहिता ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार कर दिया है।

error: Content is protected !!