पत्नी और पांच साल के बेटे की ह’त्या,आरोपी गिरफ्तार

सरायकेला।झारखण्ड के सरायकेला-खरसावां जिला के कांडाधोरा तामुलिया क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। कपाली थाना क्षेत्र के निवासी सुखराम मुंडा ने अपनी पत्नी रविबारी सिंह और 5 साल के बेटे की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल अरविंद कुमार बिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है।उन्होंने कहा कि आरोपी शराब का सेवन करता था।बीती रात वह शराब पीकर सोया था। सोमवार तड़के सुबह उसकी नींद खुल गई तब तक पत्नी सोई हुई थी।इस बीच उसने पत्नी को जगा कर खाना मांग,जिस पर पत्नी ने इनकार कर दिया।जिसके बाद उसने घर में रख लोहे के तवे से पत्नी के सिर पर गंभीर प्रहार किया, जिससे पत्नी की मौत हो गई।उसके बाद सुखराम मुंडा ने 5 वर्षीय बेटे को भी इसी गुस्से में लोहे के तवे से पीट कर मार डाला। इधर रविबारी एवं उसके 5 वर्षीय पुत्र गोलू के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया।

गिरफ्तार आरोपी सुखराम मुंडा के भाई सायना मुंडा ने बताया कि उसका बड़ा भाई सुखराम पास वाले कमरे में किराए पर रहता है। सुबह सुबह अपनी पत्नी रविबारी एवं पुत्र गोलु की जब हत्या कर रहा था, उस समय कमरे के अंदर से बचाओ-बचाओ की आवाज आई।परंतु कमरा भीतर से बंद किया गया था जिसके कारण आसपास के लोग कमरे में दाखिल नहीं हो पाए।सोयना मुंडा ने बताया कि हम दोनों भाई एक ही मकान मालिक के यहां किराए पर रहते हैं।सुबह-सुबह जब दोनों पति-पत्नी में झगड़ा बढ़ गया तो भाभी ने मुझे आवाज लगाई।जब मैं वहां पहुंचा तो मेरे भाई सुखराम मुंडा ने मुझे धकेलते हुए दरवाजा बंद कर लिया।अंदर से जोर-जोर की चीखें आने लगीं तब मैं दौड़कर मकान मालिक को बुलाने गया।इसी बीच मेरे भाई ने भाभी और भतीजे हत्या कर दी। जब मैं मकान मालिक के साथ वापस आया तो उसने खुद ही दरवाजा खोल दिया, हम अंदर गए तो देखा कि भाभी और भतीजा मृत पड़े हुए थे।

error: Content is protected !!