पलामू:खेत में काम करने के दौरान महिला को करैत सांप ने काटा,इलाज के दौरान मौत

पलामू।जिले के हरिहरगंज में सांप के काटने से एक महिला की मौत हो गयी।बताया गया कि हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती सलैया पंचायत अंतर्गत बघना गांव में हुई।मृतका की पहचान सत्येंद्र भुइयां की 45 वर्षीय पत्नी बिन्दा देवी के रूप में हुई है।बताया जाता है कि बिन्दा देवी खेत में बादाम कोड़ रही थी, तभी विषधर करैत सर्प ने उसे काट लिया।घटना के बाद परिजन उसे छतरपुर हॉस्पिटल इलाज के लिए ले गए। चिकित्सकों ने स्थिति की गंभीर देखते हुए मेदिनीनगर रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

error: Content is protected !!