नशे में बाइक सवार भैरवी नदी के छिलका पुल पार करने के दौरान,पानी के तेज बहाव में बह गया,स्थानीय गोताखोर ने दो युवक बचाया

रामगढ़।झारखण्ड के प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा स्थित माँ छिन्मस्तिका मंदिर के भैरवी नदी में रविवार को भैरवी नदी के तेज बहाव में बाइक सहित दो लोग बह गए।बताया जा रहा है कि जलस्तर में वृद्धि को लेकर पहले से ही जिला पुलिस प्रशासन ने भैरवी नदी के किनारे पुलिस बल की तैनाती कर रखी है, ताकि कोई भी व्यक्ति नदी की ओर ना जा पाए। भैरवी नदी का पानी छिलका पुल से ऊपर बहने के बावजूद भी लोग जान जोखिम पर डालकर छिलका पुल पार करने की कोशिश करते रहते हैं। जिस कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। हालांकि गोताखोर की मदद से काफी जद्दोजहद कर दोनों युवक को नदी में बहने से बचा लिया गया।

जानकारी के अनुसार रोहतास जिले के बड़की अखाड़ा निवासी अक्षय कुमार राय और दरभंगा जिले के कटका निवासी सुनील कुमार ग्लैमर बाइक से भैरवी नदी पर बने छिलका पुल पार कर रहे थे। दोनों लोगों के नशे में होने और छिलका पुल के ऊपर भैरवी नदी के पानी का तेज बहाव होने के कारण वह लोग अनियंत्रित होकर बाइक सहित नदी में बहने लगे। इस बीच रजरप्पा गोताखोर परमेश्वर यादव उर्फ मिंटू ने नदी में छलांग लगा कर दोनों लोगो को बहने से बचा लिया। वहीं उनकी बाइक भैरवी नदी के तेज बहाव में बहते हुए दामोदर नदी में समा गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही रजरप्पा मंदिर ओपी के प्रभारी सत्येंद्र शर्मा वहां पहुंचे और नशे की हालत में नदी में बहने से बचाए गए दोनों लोगो को पकड़कर अपने साथ मंदिर ओपी ले गए।जहां काफी देर तक उन दोनों को ओपी परिसर में ही रखा गया। शाम में नशा उतरने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। रजरप्पा मंदिर ओपी प्रभारी सत्येंद्र शर्मा ने बताया कि शनिवार की शाम हुई बारिश के बाद भैरवी नदी का जलस्तर बढ़ गया है। पानी का स्तर बढ़ने के कारण यहां बने छिलका पुल से कई फीट ऊपर पानी बह रहा है। हालांकि अधिकतर श्रद्धालु गोला और रजरप्पा काे जोड़ने के रास्ते से होकर मंदिर आना-जाना कर रहे हैं।

वही दामोदर भैरवी संगम स्थल पर पानी के तेज बहाव और बढ़ने जलस्तर को देखते हुए छिन्नमस्तिका मंदिर न्यास समिति ने लोगों को अलर्ट करते हुए बेवजह नदी के किनारे नहीं जाने की अपील लगातार कर रहे हैं। ज्ञात हो कि पिछले 11 अगस्त को भी भैरवी नदी में स्नान के दौरान बिहार के डेहरीऑनसोन निवासी नीतू देवी एक महिला पानी के तेज बहाव में बहती हुई नजर आयी थी। जिसे स्नान कर रहे कुछ लोगों ने उसे कुछ दूरी पर ही बहने से बचा लिया गया था। लगातार इस तरह की घटना होने के बावजूद बाहर से आने वाले लोग पानी के तेज बहाव में खतरा मोल लेने से बाज नहीं आ रहे हैं।

error: Content is protected !!