चंदा मांगने के दौरान विवाद,दुकानदार ने पूजा समिति के कोषाध्यक्ष को मारी चाकू,आक्रोशित लोगों ने दुकानदार का फूंका दुकान…

गुमला।झारखण्ड के गुमला जिले में चंदा मांगने के दौरान विवाद के बाद चाकूबाजी की गई है।बताया जाता है कि जिले के घाघरा में दुर्गा पूजा समिति के कोषाध्यक्ष अखिलेश्वर साहू को बंधन इलेक्ट्रॉनिक्स के संचालक ने चाकू मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया,जिसे तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद गुमला रेफर किया गया। वहीं, घटना की सूचना पर पूजा समिति के लोग सहित स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और सबसे पहले दुकानदार को बुरी तरह पीटा। इसके बाद दुकान में आग लगा दी। बताया जाता है कि चंदा मांगने के दौरान किसी बात को लेकर बहस हुई थी। घटना की सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेश यादव, थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया। वही आरोपी दुकानदार को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।वहीं पूजा समिति के लोग भी इस मामले में अभी ज्यादा कुछ नहीं बोल रहे है।हालांकि पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए शांत कराया है।

रिपोर्ट:दीपक कुमार,गुमला

error: Content is protected !!