महिला का टैक्सी में छूटा मंगलसूत्र, ड्राइवर को लौटाने के लिए कहा तो कर दिया मोबाइल स्विच ऑफ़, प्राथमिकी दर्ज..

राँची।राजधानी राँची के धुर्वा की रहने वाली महिला विद्या गौतम का रेडियम रोड से राँची स्टेशन जाने के क्रम में एक टैक्सी में उनका मंगल सूत्र छूट गया था। अब उसे उक्त टैक्सी का चालक राज रंजन पांडेय वापस नहीं कर रहा है। इस संबंध में विद्या गौतम ने लालपुर थाने में 15 अक्टूबर को उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि वह उक्त टैक्सी से जब राँची स्टेशन जा रही थी तब बच्चे को संभालने के दौरान उनका मंगलसूत्र टैक्सी में छूट गया। इसके बाद उन्होंने ड्राइवर से संपर्क किया। विद्या गौतम ने बात की तो ड्राइवर ने स्वीकार किया कि उनका मंगल सूत्र टैक्सी में छूटा है। जब उसे वापस करने के लिए विद्या ने कहा तो उसने अपना मोबाइल ही स्विच ऑफ कर लिया। अब वह मंगलसूत्र वापस नहीं कर रहा है।

error: Content is protected !!