रिमांड होम में रहते हुई दोस्ती….बाहर निकला तो युवकों ने बना लिया गिरोह…

 

पलामू।झारखण्ड के पलामू पुलिस ने पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी अपराधी पहले रिमांड होम में रह चुके हैं। वहीं इनकी मुलाकात दोस्ती हुई और बाद में एक गिरोह बना लिया।एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में निरज राम उर्फ नीरज कुमार चंद्रवंशी (20), अंकु कुमार सिंह (19), विशाल चंद्रवंशी (18), सूरज कुमार (18) और राजन कुमार पासवान (24) शामिल हैं। सोमवार शाम मोहम्मदगंज में भीम चूल्हा के पास से इन्हें पकड़ा गया।गिरोह का मास्टरमाइंड नीरज है। वह बाइक चोरी के जुर्म में तीन साल रिमांड होम में रह चुका है। गिरोह ने सबसे पहले लेस्लीगंज से एक अपाची बाइक चुराई। इसी बाइक का इस्तेमाल कर पाटन के किशुनपुर में सीएसपी, नावाजयपुर में ज्वेलरी दुकान, हैदरनगर में सीएसपी और मोहम्मदगंज में मोटरसाइकिल लूट की वारदातों को अंजाम दिया।गिरोह के एक सदस्य विशाल चंद्रवंशी शाहपुर के राजमोहन पोलू की हत्या में भी शामिल रहा है। गिरोह का तरीका था कि पहले दो सदस्य जगह की रेकी करते थे। फिर तीन सदस्य एक बाइक पर आकर लूट करते थे।एसपी ने बताया कि हुसैनाबाद एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई थी। इस टीम में हुसैनाबाद, हैदरनगर और मोहम्मदगंज थाना की पुलिस शामिल थी। इन अपराधियों की गिरफ्तारी से पांच मामलों का खुलासा हुआ है।

बताया कि 19 फरवरी को संध्या में हैदरनगर थाना एवं मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र में तीन अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर लूटपाट की गई थी। अपराधियों ने हैदरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बैंक रोड, हैदरनगर बाजार से सददाम हुसैन के सीएसपी से एक आईफोन तथा मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कादल के पास एक व्यक्ति से टी.वी.एस. राइडर बाइक लूट ली थी। इस घटना के संबंध में हैदरनगर थाना कांड सं0-13/2025 एवं मोहम्मदगंज थाना कांड सं0-19/2025 पंजीकृत किया गया था।घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, हुसैनाबाद के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दिनांक 24.02.2025 को संध्या में गुप्त सूचना के आधार पर मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे टनल के पास छापेमारी की गई। इस दौरान पांच अपराधी किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में एकत्रित थे। पुलिस द्वारा घेराबंदी कर इन्हें गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अपराधी:

1.निरज राम उर्फ नीरज कुमार चंद्रवंशी (20 वर्ष) पिता – छोटू राम, निवासी – पोखराहा, थाना – सदर।
2.अंकु कुमार सिंह उर्फ अंकु सिंह (19 वर्ष) पिता – कमलेश सिंह, निवासी – मोकहर कला, थाना – हैदरनगर।
3.विशाल चंद्रवंशी (18 वर्ष) पिता – मनु राम, निवासी – सेमाटाड (शाहपुर), थाना – चैनपुर।
4.सूरज कुमार उर्फ सरोज कुमार (18 वर्ष) पिता – उमेश राम उर्फ उमेश मोची, निवासी – कररकला, थाना – पाटन।
5.राजन कुमार पासवान (24 वर्ष) पिता – मुखलाल मांझी, निवासी – सिकी कला, थाना – पाटन।

बरामद सामान:

1.हैदरनगर थाना/मोहम्मदगंज थाना/पाटन थाना/नवाजयपुर थाना के लूट कांड में उपयोग किये गये 7.65 एमएम का दो देशी पिस्टल, एक देशी कटटा, तीन गोली, एक मिसफायर गोली एवं ब्लू रंग का अपाची बाइक।
2.हैदरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सी०एस०पी० से लूटा गया आईफोन।
3.मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लूटा गया टी०वी०एस० राइडर मोटरसाइकिल ।
4.पाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत सी०एस०पी० से लूटा गया 6330 रूपये।
5.अभियुक्त के पास से पांच एण्ड्रायड फोन।
6.घटना कारित करने के समय अभियुक्तों द्वारा पहने गये वस्त्र एवं चप्पल तथा जूता।

अपराधियों का आपराधिक इतिहास

1.(निरज राम) डालटनगंज सदर थाना कांड सं0-09/2022, दिनांक-17.02.2022, धारा-457/380 भा०द०वि० )
2.(अंकु कुमार सिंह)-1. हैदरनगर थाना कांड सं0-59/2022, दिनांक-09.06.2022, धाारा- 379/ 34 भा०द०वि०। हुसैनाबाद थाना कांड सं0-168/2022, दिनांक-08.06.2022, धारा-25 (1बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट।
3.(विशाल चंद्रवंशी) चैनपुर थाना कांड सं0-09/2021, दिनांक-11.05.2021, धारा-379 भा०द०वि० ।चैनपुर थाना कांड सं0-68/2024, दिनांक-28.03.2024, धारा-147 /148/149/302 भा०द०वि० ।
4.(राजन कुमार पासवान)-1. सतबरवा थाना कांड सं0-87/2023. दिनांक-17.08.2023,, धारा-392 भा०द०वि० ।

5.(सुरज कुमार उर्फ सरोज कुमार) पाटन थाना कांड सं0-15/2023, दिनांक 02.02.2023, धारा-341/323/325/307/504/506/34 भा०द०वि०।

गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध पूर्व में भी कई संगीन मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, लूट, हत्या, आर्म्स एक्ट एवं अन्य गंभीर अपराध शामिल हैं।

error: Content is protected !!