हैवानियत:काटने दौड़ाया तो कुत्तिया की गोली मारकर हत्या कर दी…एक गोली मारने के बाद मन नहीं भरा तो नजदीक जाकर दूसरी गोली मार दी…आरोपी गिरफ्तार

राँची।राँची के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नगर एसआरएस पार्क के समीप सड़क किनारे घूम रहे एक कुत्तिया को एक व्यक्ति ने दो गोली मारी दी। जिससे कुत्तिया की मौके पर मौत हो गई।वहीं घटना पर मौजूद अन्य लोगों ने इसका विडियो बनाकर वायरल कर दिया।जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और विडियो के आधार पर आरोपी प्रदीप कुमार पांडेय पिता स्वर्गीय दयाशंकर पांडेय, आदर्श नगर एसआरएस पार्क निवासी को हिरासत में ले लिया।वहीं मामले की जानकारी मिलने पर थाना पहुंचे पशु सुरक्षा गैर सरकारी संस्था के संचालक शिव शंकर के बयान पर पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम व आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।वहीं मृत कुत्तिया को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

बताया जाता है कि यह घटना मंगलवार की सुबह सात बजे की है।प्रदीप पांडेय लाइसेंसी राइफल लेकर सड़क पर निकला था एवं कुत्तिया पर गोली चला दिया जिससे वह गिर गई।उसके पास जाकर प्रदीप ने एक गोली और मार दी।उसके बाद प्रदीप अपने घर चला गया। सड़क पर कुत्तिया का शव पड़ा देख स्थानीय लोगों की मानवता जगी जिसके बाद सभी ने मिलकर उसे सम्मानपूर्वक दफना दिया। विडियो वायरल होने पर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रंजीत कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे एवं जांच के बाद प्रदीप को हिरासत में ले लिया।उन्होंने बताया प्राथमिकी दर्ज की गई है एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Ranchi:खुलेआम राइफल लेकर घूम रहे व्यक्ति ने कुत्ता को मारी गोली,आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी है पुलिस..

इधर आरोपी ने पुलिस को बताया कि मुहल्ले में कुत्ते ने दो तीन लोगों को काट लिया था उसे भी काटने दौड़ाया इसलिए गोली मार दी।हालांकि आरोपी ने इस हरकत को बड़ी भूल बताया है।आरोपी ने कहा कि उससे बड़ी गलती हो गई।वहीं थाना प्रभारी रंजीत सिन्हा ने बताया कि आरोपी को बुधवार को जेल भेज दिया जाएगा।

error: Content is protected !!