Ranchi:पिता ने लगाई डांट तो नौवीं क्लास के छात्र ने फंदा लगाकर कर ली खुदकुशी….

राँची।चुटिया थाना क्षेत्र के अयोध्यापुरी रोड नंबर 2 में मंगलवार की शाम करीब 6:00 बजे एक नौवीं क्लास के छात्र विकास कुमार ने अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना मिलने पर चुटिया थाना की पुलिस उसके घर पहुंची। पुलिस को इस मामले में परिजनों से जानकारी मिली कि कुछ बात को लेकर उसके पिता ने विकास को डांट लगाई थी। इसी बात से नाराज होकर विकास एक रस्सी लेकर आया।सूचना ये भी है कि रस्सी लाने के लिए माँ से पैसा लिया। जब घर में रस्सी लेकर आया तो उसे परिजनों ने सवाल भी किया की रस्सी का क्या करोगे, तो उसने कहा कि कुछ नहीं। इसके बाद उसने शाम 6:00 बजे के करीब अपने कमरे में जाकर फंदा लगा खुदकुशी कर ली। परिजनों ने जब उसे फंदे से लटकता हुआ देखा तो तुरंत उसे उतार कर गुरु नानक अस्पताल ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विकास नवी कक्षा में एल ए गार्डन चुटिया में पढ़ाई करता था। उसके शव को गुरु नानक अस्पताल के मर्चरी में रखा गया है।आज बुधवार को रिम्स में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को वापस कर दिया जाएगा। विकास के पिता पार्सल गोदाम में काम करते हैं पुलिस इस मामले में स्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।