नए अधिकारियों का स्वागत एवं परिचय बैठक आयोजित
राँची।राँची मंडल के मंडल कार्यालय में सोमवार को प्रातः 11:00 बजे वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता विवियान मरांडी तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सूची सिंह का स्वागत किया गया। यह परिचय एवं अभिवादन दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन,राँची के मंडल संयोजक कॉमरेड दीपक कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर यूनियन के विभिन्न पदाधिकारियों ने उपस्थित रहकर नए अधिकारियों का अभिनंदन किया। बैठक में मुख्य रूप से कॉमरेड उपेन मर्दाना (अध्यक्ष, हटिया), कॉमरेड एस. कंडुलना (सचिव, राँची), कॉमरेड के.के. आर्या (अध्यक्ष, राँची) सहित गणेश पासवान, प्रीतम समद, पंकज कुमार दास, उज्ज्वल सेनगुप्ता, आनंद लकड़ा, संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान यूनियन पदाधिकारियों द्वारा कर्मचारियों से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। दोनों नए अधिकारियों ने यूनियन की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और सकारात्मक समाधान के लिए आश्वासन दिया।