सावधान:साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन लैपटॉप खरीदने पर 66,639 हजार रुपए ठग लिये।
राँची।राँची के चुटिया थाना क्षेत्र निवासी अभिषेक से साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन लैपटॉप देने के नाम पर 66 हजार रुपए ठग लिये।अभिषेक ने इस मामले में चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है ।अभिषेक ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए उसने 20 सितंबर को एक लैपटॉप की खरीदारी की थी।इसके लिए 22 सितंबर को ऑनलाइन पेमेंट किया था ।अगले ही दिन स्टेटस जानने के लिए वह ऑनलाइन शॉपिंग की साइट पर गया तो देखा कि उनका मोबाइल नंबर और एड्रेस बदला हुआ है।अभिषेक ने कस्टमर केयर से बात की तो बताया गया कि उनका लैपटॉप उसी एड्रेस पर डिलीवर हो गया है,जो एड्रेस स्क्रिन पर दिख रहा है।इधर,पुलिस का कहना है कि साइबर थाने की पुलिस की मदद से मामले की जांच की जा रही है।
अभिषेक मुखर्जी के अनुसार साइबर अपराधियों ने लैपटॉप के नाम पर 66,639 रुपये की ठगी कर ली।उसने चुटिया थाना में शिकायत दर्ज करायी है।अभिषेक के अनुसार फ्लिपकार्ट से एक लैपटॉप ऑर्डर किया था।इसके लिए जो पता और मोबाइल नंबर दिया था , उसे बिना उसकी अनुमति के बदल दिया गया।जब उसने फ्लिपकार्ट कस्टमर केयर से पूछा कि ऐसा कैसे हुआ।तब बताया गया कि एक बार पता चेंज हो जाने के बाद उसी पते पर लैपटॉप भेजा जायेगा।पुलिस को आशंका है कि साइबर अपराधियों ने किसी तरह हैक कर इस घटना को अंजाम दिया होगा।