बाइक और ट्रक में जोरदार टक्कर,दो युवक की मौके पर मौत,दोनों पूजा कर घर लौट रहा था…

बोकारो।झारखण्ड के बोकारो जिले के चंदन कियारी थाना क्षेत्र के बिरखाम पुल के पास सोमवार को बाइक और टाटा-407 ट्रक के बीच टक्कर हुई।इस घटना मे बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद चंदन कियारी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ट्रक को जब्त किया।इसके साथ ही दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है।मिली जानकारी के अनुसार धनबाद जिले के जोडापोखर थाना क्षेत्र के पंजावी धवाड़ा गांव के रहने वाले आंनद बाउरी अपने दोस्त अनिल बाउरी के साथ पुरुलिया जिले के महतोड़ स्थित माँ काली मंदिर गए थे और बकरे की बलि देकर घर धनबाद यानी घर लौट रहे थे।इसी दौरान चंदनकियारी के बिरखाव पुल के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी।टक्कर काफी जबरदस्त थी।इसका अंदाजा बाइक के दो हिस्सों में बंटने से लगा सकते हैं।दुर्घटना बंगाल बॉर्डर के पास हुई। इससे बंगाल पुलिस की मदद से ट्रक को पकड़ लिया गया।लेकिन ट्रक चालक भागने में सफल रहा। बताया जा रहा है कि अनिल बाउरी का ससुराल चंदनकियारी है। इससे ससुराल वाले सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंचे।बता दें कि जनवरी महीने में जिले में 34 सड़क हादसे हुए, जिसमें 25 लोगों की जान चली गई है।

error: Content is protected !!