बिहार:बालू माफिया के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा,गाँव की सड़क से नहीं पार होने देंगे बालू गाड़ी
झारखण्ड न्यूज, राँची।बिहार के बाँका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के बडुआ नदी से अवैध बालू उत्खनन इन दिनों जोर सोर से चल रहा है।बालू माफिया ने अवैध रूप से ये धंधा जोरों से चला रहा है।बालू माफिया द्वारा बालू का भंडारण भी नदी से चार पाँच किलोमीटर दूरी पर कर रहा है।वेसे बता दें बिहार में बालू माफियों का धंधा इस कदर है कि शाम ढलते ही नदी में सैकड़ों वाहन नजर आने लगेंगे।ज्यादा तर बालू माफिया अवैध तरीके से रात में ही बालू की ढुलाई करते है।फिर स्टॉक कर मौटी रकम में बालू बेचते हैं।
वहीं रविवार को बेलहर थाना क्षेत्र के पसिया गांव के ग्रामीणों ने बालू माफिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।पसिया-बघोनियां पथ को जाम करते हुए ग्रामीणों ने करीब दो घंटे तक बैठक की।जिसमें गांव के रास्ते एक भी वाहन नहीं गुजरने देने का निर्णय लिया।ज्ञात हो कि उक्त गांव सड़क किनारे मध्य विद्यालय स्थित है।जहां सैंकड़ों की तादाद में बच्चे पठन पाठन करते हैं ।सड़क भी संकीर्ण है।बताया गया कि करीब 15 दिन पूर्व सुनील कुमार सिंह की पुत्री आशा कुमारी बालू वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी । कुछ अन्य ग्रामीण महिलाएं व बच्चे भी जख्मी हो चुके हैं।
ग्रामीण राजकुमार झा,जितेंद्र साह,ब्रह्मदेव सिंह, भोला दास ,संतोष साह,जयप्रकाश सिंह, अजय कुमार दास,परशुराम सिंह,सागर कुमार मंडल,गोलू सिंह,शालीग्राम साह,अम्बिका साह,बिपुल कुमार,संजय कुमार आदि ने बताया कि गांव में सड़क काफी संकीर्ण हैं।जहां हमेशा दर्जनों बच्चे खेलते रहता है।पहले ही सैकड़ों बालू वाहनों के गुजरने से सड़क जर्जर हो गई थी।हाल ही के दिनों में फिर से बनाया गया है।वहीं फिर से बालू वाहनों के आवागमन से भीषण सड़क जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है।गांव के लोगों को भारी दिक्कत हो रही है।जिसके चलते आवागमन ठप हो जाता है।सड़क दुर्घटना क कारण भयवश बच्चों ने सड़क से गुजरने से परहेज कर लिया है।घरों में ही कैद रहता है।अभी हाल के दिनों में देवघर-सुल्तानगंज मुख्यमार्ग किनारे बालू माफिया द्वारा गांव के ही संजीव कुमार सिंह के खेत में बालू भंडारण किया जा रहा है।
वही इस मामले में स्थानीय प्रशासन ने बताया ग्रामीणों द्वारा लिखित शिकायत करने बाद मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।इधर गांव में फिर से 24 फरवरी को बैठकें हुई जिसमें गांव के ही संजीव सिंह ने लिखित दिया कि अब वो बालू का भंडारण नहीं करेंगे।ना ही बालू की ढुलाई करेंगे।गांव वालों की जागरूकता से बालू माफिया में हड़कम्प मचा है।वहीं प्रसाशन बालू माफिया के खिलाफ शिकायत का इंताजर है।
रिपोर्ट:गोलु सिंह, बेलहर,बाँका